बगैर कागजातों के चला रहे ई रिक्शा नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बगैर लाइसेंस बीमा रजिस्ट्रेशन के कस्बे में संचालित हो रहे ई रिक्शा चालक हाईवे में मनमानी पर उतारूं है। नियमों को ताक पर रखकर संगठन के निर्देशों के विपरीत इनका आचरण चर्चा का विषय है संगठन का कहना है कि ऐसे लोगों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
कस्बे में करीब एक हजार ई रिक्शा संचालित है विगत माह परिवहन विभाग ने संगठन के साथ बैठक करके सभी वैध ई रिक्शा चालकों की सूची तैयार करने के निर्देश देकर नंबरीकरण को कहा था। ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष धीरु यादव ने बताया कि कस्बा सहित आसपास के गांव में संचालित होने वाले वैध कागजातों के 510 ई रिक्शा संगठन के पास पंजीकृत हुए हैं। जिनके पास बीमा, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन नहीं है। उनका संगठन ने पंजीकरण नहीं किया है। अब वही ई रिक्शा हाईवे सहित अन्य मार्गों में परिवहन एवं संगठन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर संचालन कर रहे है। हाईवे में यह मनमानी करते हुए ई रिक्शा को आडा तिरक्षा खड़ा करके यातायात को प्रभावित कर रहे हैं। यातायात प्रभारी हरवेन्द्र सिंह ने कहा बताया कि जल्द ही कस्बे में बगैर पंजीकरण की ई रिक्शा चालकों पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *