खबर का असर
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पत्योरा में चचेरे भाइयों के साथ खेत से जबरिया ट्रैक्टर निकालने के विवाद में हुई। मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
पत्योरा डांडा के यमुना नदी किनारे से कुछ छूटभैये बालू माफिया रात के अंधेरे में चोरी से बालू का अवैध खनन करके आसपास के गांवों में ले जाकर बेच रहे हैं। नदी से आने वाले ट्रैक्टरों को जबरिया किसानों के खेतों से निकाला जा रहा है। गत 25 मई की रात 11:00 बजे चचेरे भाइयों वीर सिंह, जनार्दन सिंह के विरोध करने पर गांव निवासी कुवरा निषाद, भरोसे, शंकर, बउवा यादव ने गाली गलौज करके मारपीट की थी। इस घटना में वीर सिंह का बाया हाथ टूट गया था और जनार्दन का सिर फटा था। पीड़ित किसान ने 31 मई की शाम पुलिस को तहरीर दी थी। खबर को 2 जून के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने वीर सिंह की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 117(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
