एक हफ्ते से कार्य ठप होने सन्नाटे में बैठे दुकानदार
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बस स्टैंड में टी आकर का चौड़ीकरण रोड बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने नाला खोद कर डाल दिया है। लेकिन कार्य न होने से यहां के दुकानदार खासे परेशान हैं। इनका कहना है कि अगर जल्द नाला नहीं बनाया गया तो बारिश में उनकी दुकान पानी से भर जाएंगी।
कस्बे में बांदा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग हाईवे को जोड़ने के लिए टी आकार में सड़क बना कर चौड़ीकरण कर रहा है। इसके लिए विभाग के ठेकदार ने बीते 17 मई को हाईवे किनारे नाला बनाने के लिए खुदाई कर दी थी और इसमें सरियों का जाल भी बनाने के बाद ठेकेदार गायब है। जिससे नाला बनाने का कार्य ठप पड़ा है। नाला न बनने से दुकानदार खासे परेशान है।
बीज भंडार के संचालक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि धान का सीजन चल रहा है। नाले के निर्माण कार्य ठप होने से किसान उनकी दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे है। जिससे अच्छा खासा नुकसान हो रहा है।
दुकानदार देवेंद्र कुमार ने बताया कि सहालग का सीजन चल रहा है।उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर पैनल की दुकान है। लेकिन नाले खुदाई होने से ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं पहुंच रहा है। जिससे दिनभर सन्नाटे में बैठे रहते हैं।
दुकानदार अरविंद कुमार का कहना है कि ठेकेदार नाला खोदने के बाद गायब है।जिससे उनकी दुकानें बंद जैसी रहती है। कहा कि इसका तत्काल निर्माण कराया जाय, नहीं तो बरसात का पानी उनकी दुकानों में भर सकता है।
लोनिवि के अवर अभियंता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि ठेकेदार किस कारण से कार्य बंद कर रखा है।इसके लिए उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है।लेकिन उससे बात नहीं हो पा रही है।

