भरुआ सुमेरपुर। खाना खाने के दौरान गांव के चार लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की। बचाने आई उसकी मां को भी लाठी डंडों से मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पांच वर्ष पूर्व हुई इस घटना की पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पचखुरा बुजुर्ग निवासी रतीराम ने बताया कि गत 2 अगस्त 2020 को वह अपने भाई रामपाल के घर में शाम 8 बजे खाना खा रहा था। तभी गांव के सियाराम, विनय, अभिनय उर्फ कल्लू, कुँवर अंश उर्फ अशू शराब के नशे में आकर गाली गलौज करने लगे। यह सुनकर उसकी मां बाहर निकली तो आरोपियों ने उसकी मां के पैरों में डण्डे से मारपीट की। शोर सुनकर पडोसी आ गये तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीडित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
