विधानसभा अध्यक्ष ने समरगाथा व सूरमाओं की धरती का किया विमोचन

कानपुर के कैंप कार्यालय में हुआ समारोह
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। प्रसिद्ध इतिहासकार डा. भवानीदीन प्रजापति द्वारा रचित दो कृतियों का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कैंप कार्यालय में किया। उन्होंने दोनों कृतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन कृतियों में बुंदेलखंड के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास को संजोकर सराहनीय प्रयास किया गया है।
कस्बे के निवासी राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. भवानीदीन प्रजापति ने आजादी के इतिहास को रेखांकित करते हुए दो कृतियों समरगाथा और सूरमाओं की धरती की रचना की है। इन कृतियों में बुंदेलखंड में जन्मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष को समाहित किया गया है। इन कृतियों में हमीरपुर, महोबा, जालौन के सुरमाओं के 1857 से लेकर 1947 तक के संघर्ष को उकेरा गया है। दोनों कृतियों का विमोचन करने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह सराहनीय प्रयास है। इससे लोगों को इतिहास के बारे में सही जानकारी हासिल होगी। उन्होंने पुस्तकों के रचयिता डा. भवानीदीन को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *