रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत बदनपुर में बन रही सीसी के दौरान दबंगों ने गर्भवती महिला को लात जूते से पीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बदनपुर निवासी सुलोचना साहू ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसके दरवाजे पर सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा। सुबह चचिया ससुर अपने पुत्रों के साथ आकर गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसे और उसके पति को मारापीटा। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
