ढाबे से खाना खाकर आ रहे कार सवारों को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत , एक कानपुर रेफर


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। शुक्रवार की रात करीब 1:00 बजे ढाबे से खाना खाकर वापस आ रहे कार सवारों को यूनीलीवर से निकल रहे तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां कार चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक सवार कानपुर रेफर है। दो को मामूली चोटे आई हैं।
कस्बे में संचालित यूनीलीवर के कर्मी आदर्श सिंह चंदेल(27) निवासी बर्रा कानपुर अपने दोस्त कस्बा निवासी सम्राट गुप्ता(27) राहुल श्रीवास्तव (25)व विशाल सैनी (28)के साथ चन्दपुरवा गेट के आगे ढाबे पर खाना खाने गए थे। सम्राट गुप्ता ने बताया कि रात करीब 1:00 बजे जब वह लोग कार से वापस आ रहे थे। तभी यूनीलीवर से निकल रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। जिससे वह चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने आदर्श सिंह चंदेल को मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत गंभीर होने पर विशाल सैनी को सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं सम्राट गुप्ता व राहुल श्रीवास्तव को मामूली चोटें आई है। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई। वहीं घटना के बाद टैंकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फैक्टरी एरिया चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह का कहना है कि कार चालक भी नशे में धुत थे और फैक्टरी गेट से निकल रहा टैंकर भी तेज रफ्तार में था। इसलिए दोनों वाहन चालक संभाल नहीं सके और दुर्घटना हो गई। टैंकर मौके से भाग निकला है जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *