शिकायत पर राजस्व व नगर पंचायत ने की कार्यवाही
अतिक्रमण करने वालों का आरोप नहीं दी नोटिस
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के चांद थोक स्थित हरचंदन तालाब के निकट स्थित तलैया के अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग व नगर पंचायत की टीम पहुंची। अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। तालाब किनारे शौचालय एवं सीवर टैंक आदि बनाने वाले ने विरोध किया। लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और सभी अतिक्रमण को हटाकर तलैया को मुक्त कराया। कस्बे के हरचंदन तालाब के पास गाटा संख्या 1778 में एक तलैया स्थित है। जिसका रकबा एक एकड़ 18 डिसमिल है। लोगों की शिकायत पर राजस्व विभाग व नगर पंचायत तलैया को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर से तलैया किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। तभी तलैया में अतिक्रमण करने वाले संतोष कुमार सोनकर, केशव सोनकर,कौशल सोनकर, दुर्गा प्रसाद सोनकर आदि ने विरोध जताया। इन लोगों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए ही उनके शौचालय व सीवर टैंक को हटाया जा रहा है। जिससे उन्हें समस्या पैदा होगी। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार प्रदीप निगम ने आक्रमणकारियों को समझाया कि जो तलैया पर कब्जा है सिर्फ वह हटाया जाएगा। किसी का कोई मकान घर नहीं गिराया जाएगा। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य, राजस्व निरीक्षक छोटेलाल, लेखपाल अशोक कुमार व महेंद्र कुमार सहित नगर पंचायत की टीम मौजूद रही।

