नगर पंचायत का खेल
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ईट लदी ट्राली से पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर नगर पंचायत कर्मी द्वारा वसूल किए गए दो हजार जुर्माने की खबर प्रकाशित होते ही बैकडेट में आनन फानन में रसीद काटकर शुल्क नगर पंचायत में जमा कराया गया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की थी।
कस्बे के लखनापुरवा निवासी लूपचंद्र वर्मा ने मकान निर्माण के लिए ट्रैक्टर ट्राली से ईट लेकर जा रहे थे। मैथिलीशरण गुप्त मार्ग में ईंट लदी ट्राली का पहिया पुलिया में धंस गया था और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी यह घटना देखकर नगर पंचायत के सह सफाई नायक संजय गुप्ता पीड़ित से जुर्माने के नाम पर ₹2000 ऑनलाइन लिए थे लेकिन रसीद नहीं दी थी। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद गर्दन फसती देखकर संजय गुप्ता ने जुर्माने की धनराशि नगर पंचायत कार्यालय में जमा कराकर रशीद पीड़ित को भेजी है बता दें कि इस तरह के तमाम कृत्य आए दिन नगर पंचायत कर्मी कर रहे हैं मामला प्रकाश में आने के बाद बचाव में उतर आते हैं।

