
जगदीश श्रीवास्तव
राठ–हमीरपुर—– उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में रविवार को नगर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंत्रालय के एनफोर्समेंट ऑफिसर श्री शर्वेश्वर सिंह, सहायक अधिकारी श्री राहुल कुमार एवं श्री पंकज कुमार उपस्थित रहे।
शिविर में मुख्य वक्ता श्री शर्वेश्वर सिंह ने व्यापारियों को 1 अगस्त से शुरू होने जा रही “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नौकरी में पहली बार शामिल होने वाले युवाओं को सरकार ₹15,000 तक की सहायता राशि दो किश्तों में प्रदान करेगी।
नवीन रोजगार सृजन पर नियुक्त कर्मचारियों के लिए प्रति माह ₹3,000 तक की प्रोत्साहन राशि दो वर्षों तक सरकार द्वारा दी जाएगी।
यह योजना देश में औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देने और श्रम क्षेत्र को संगठित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग व्यापार मंडल हमीरपुर के जिला अध्यक्ष के. जी. अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों या मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में कम से कम पांच कर्मचारी कार्यरत हैं, उन्हें प्रोविडेंट फंड में पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें।शिविर का संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता, नगर महामंत्री रहमत वेग, वरिष्ठ व्यापारी दीपेंद्र बुधौलिया, राजेश अग्रवाल, डॉ. रामगोपाल गुप्ता, कामतानाथ बबेले, आसाराम राजपूत, रविंद्र अग्रवाल, ब्रिजेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अमरजीत अरोड़ा, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, राजेंद्र चौरसिया, प्रमोद बजाज, संस्कार गुप्ता सहित नगर के लगभग पचास व्यापारीगण उपस्थित रहे।
