चौथी कक्षा की छात्रा से स्कूल परिसर में दुष्कर्म का आरोप


स्कूल प्रबंधन बोला-नहीं हुई वारदात; तो क्या झूठ बोल रही मासूम? और क्यों..
रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। थाना मुस्करा क्षेत्र स्थित बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के दौरान कक्षा 4 में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई है। परिजनों का आरोप है कि वारदात को स्कूल के शौचालय में अंजाम दिया गया, जहां एक अज्ञात युवक ने बच्ची को धमकाते हुए कुकृत्य किया और किसी को बताने पर जान से मारने की चेतावनी दी।
घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा जब घर पहुंची, तो परिजनों को उसकी हालत पर संदेह हुआ। छात्रा द्वारा आपबीती बताए जाने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मामला थाना मुस्करा में अज्ञात युवक के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर भी लगाए गंभीर आरोप
छात्रा के पिता ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच हो। उनका आरोप है कि विद्यालय प्रशासन इस मामले में सहयोग करने के बजाय साक्ष्य छिपा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरों का डाटा जानबूझकर डिलीट कर दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रहमानी बेग ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “विद्यालय परिसर में लगभग 35 कैमरे लगे हैं, जिनमें से दो डी वी आर सुचारु रूप से काम कर रहे हैं। केवल एक कुछ समय से निष्क्रिय है। शुक्रवार को शिक्षकगण भी शौचालय क्षेत्र के आसपास तैनात थे, जिससे ऐसी किसी घटना की संभावना नहीं है।
विद्यालय प्रबंधक उमेश अग्रवाल ने भी घटना को “झूठा और दुर्भावनापूर्ण” करार दिया। उन्होंने कहा कि घटना के दिन वे स्वयं बालकनी से निगरानी कर रहे थे और उन्हें ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई।
पुलिस ने जांच शुरू की
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और स्कूल प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। क्षेत्राधिकारी राठ राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि इस संवेदनशील मामले के प्रत्येक बिंदु की गंभीरता से जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *