नरकीय जीवन जीने को मजबूर वार्ड 15 के वाशिंदे


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। वार्ड संख्या 15 के करीब पांच सैकड़ा लोग कस्बे में रहने के बाद नरकिय जीवन जीने को मजबूर है। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत ने सीसी मार्ग का निर्माण नहीं कराया है।
वार्ड संख्या 15 के निवासी प्रत्यूष साहू, महेंद्र निषादष सज्जन साहू, विनोद साहू, गोरेलाल निषादष जयराम यादव, रामबली यादव, राममिलन, रमेश साहू, सुशील प्रजापति, विक्रम साहू, शंकर साहू, रामऔतार साहू, घसीटा आदि ने बताया कि वार्ड के करीब पांच सैकड़ा लोग कस्बे के वाशिंदे होने के बाद गांवों से भी बदत्तर जिंदगी जी रहे हैं। रास्ता के अभाव में टांगों तक कीचड़ में फंस कर आना जाना पड़ा है सर्वाधिक परेशानी छोटे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को होती है। बारिश में यह घरों में कैद रहने को मजबूर है। स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को गोद में लेकर सुबह दोपहर में आना जाना पड़ता है। शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है सोमवार से कचरा डलवाने का कार्य शुरू किया है। बरसात बाद सीसी मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *