भरुआ सुमेरपुर। बांदा मार्ग में इसुली गांव के निकट जसपुरा जा रहा तेज रफ्तार ऑटो सामने से आ रहे वाहन को ओवरटेक करते समय सड़क निर्माण के लिए डाली गई गिट्टी में पहिया चढ़ जाने से पलट गया। इस घटना में चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। उनमें तीन लोगों को अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर मां बेटी को सदर अस्पताल भेजा गया है।
गुरुवार को कस्बे से सवारियां लेकर जसपुरा जा रहा है तेज रफ़्तार ऑटो इसूली गांव के पास सामने से आ रहे वाहन को ओवरटेक करते समय निर्माण के लिए डाली गई सामग्री में पिछला पहिया चढ़ गया। जिससे ऑटो पलट गया। इस घटना में ऑटो चालक कुरारा थानाक्षेत्र के भौली गगन तिवारी (29),टेढ़ा निवासी खुशबू (30) पत्नी लल्लू एवं उसकी निष्ठा (6) सहित दो अन्य लोग घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने गगन तिवारी, खुशबू, निष्ठा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर खुशबू एवं निष्ठा को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

