रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात ग्राम पत्योरा डांडा में जयमाल कराने को लेकर वर एवं कन्या पक्ष में विवाद हो गया। लड़की ने शादी से इनकार कर दिया और पुलिस बुला ली। सूचना पाकर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आगे की रस्में शुरू कराईं।
पत्योरा के मजरा शिवरामपुर डेरा निवासी छोटेलाल निषाद ने अपनी पुत्री पूजा की शादी चंदूपुर निवासी प्रहलाद के पुत्र अश्विनी निषाद के साथ तय की थी। बुधवार को धूमधाम के साथ बारात गांव आई और द्वारचार के बाद आगे की रस्मों की तैयारियां शुरू हो गई। इसी बीच कुछ युवकों ने जयमाल कराने की बात कही। कन्या पक्ष ने यह कहकर मना कर दिया कि जयमाल कराने की बात तय नहीं थी और तैयारियां नहीं की गई है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने पर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। लड़की ने विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। सूचना पाकर पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज भानुप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के मध्य समझौते कराकर आगे की रस्में पूर्ण कराकर दुल्हन को विदा कराया। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद निषाद ने बताया कि जयमाल को लेकर विवाद हुआ था। समझौता कराकर अन्य रस्में पूर्ण कराकर विदाई कराई गई है।
जयमाल कराने को लेकर भिड़े कन्या एवं वर पक्ष पुलिस ने कराया समझौता
