करोड़ों की चोरी मामले में कुख्यात चोर लल्ला राजपूत म प्र पुलिस की गिरफ्त में सर्राफा व्यापारी को भी उठाया

रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। कस्बे के कोट बाजार इलाके से आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद की पुलिस ने मध्यप्रदेश वहीं के लवकुश नगर (लौंड़ी) में सर्राफा कारोबारी के यहां पर हुई करोड़ों रुपए की कीमत के सोने की चोरी के मामले में चोरी के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड अनिल राजपूत उर्फ लल्ला राजपूत की निशानदेही पर एक बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी को उठाया है। दिनदहाड़े नगर के कोटबाजार में पुलिस के द्वारा सर्राफा व्यापारी को उठाने से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। एक सोनी तो अपना प्रतिष्ठान बंद करके अज्ञात स्थान में जाकर छिप गया।
मध्यप्रदेश के छतरपुर जनपद के टीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ महीने पहले छतरपुर जनपद के लवकुश नगर के सर्राफा कारोबारी चंद्रोदय सोनी के मकान दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया गया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं। तथा कल सोमवार को इस चोरी के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड अनिल उर्फ लल्ला राजपूत निवासी ग्राम कुर्रा कोतवाली राठ को उसके गांव में इंडियन बैंक के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया है।अनिल उर्फ लल्ला की निशानदेही पर नगर के कोट बाजार से चोरी का सोना सस्ते दाम पर खरीदने के आरोप में सर्राफा व्यापारी कालका प्रसाद निवासी चरखारी रोड को उठाया गया है, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि यह वही कुख्यात चोर अनिल उर्फ लल्ला है, जिसने पनवाडी सहित कई जगहों पर और साथ में पूर्व खनिज राज्य मंत्री सिद्ध गोपाल साहू के नए मकान में भी लगभग एक करोड़ की चोरी की थी।प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *