रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से सोने, चांदी तथा रूपयों से भरा बैग गायब कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के सहारे आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। इसके पूर्व भी नगर में टप्पेबाजी की कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें पुलिस आज तक किसी भी मामले का पर्दाफाश नहीं कर सकी है।
मौदहा नगर के मराठीपुरा निवासी मनोज कुमार पुत्र बृजकिशोर सोनी सरकारी बस स्टैंड के सामने आभूषण की दुकान किए हुए है। मंगलवार को करीब दस बजे वह अपनी दुकान पहुंचा और दुकान खोलकर काउंटर में सोने, चांदी व रूपयों से भरा बैग रख दुकान की सफाई करने लगा। तभी दो अज्ञात युवक उसकी दुकान पर पहुंचे जिसमें एक युवक ने उसके दुकान के बाहर रखी कुर्सी ले जाकर कुछ दूरी पर रख दी। तभी दूसरे युवक ने मनोज से युवक द्वारा उसकी कुर्सी ले जाने की बात बताई। जिस पर मनोज दुकान की सफाई छोड़ अपनी कुर्सी उठाने पहुंच गया और जब वह कुर्सी लेकर दुकान पर पहुंचा तो उसके काउंटर में रखा सोने चांदी से भरा बैग गायब था। उसने आसपास दोनों युवकों की तलाश की लेकिन वह दोनों मौके से रफूचक्कर हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार से पूछताछ कर आसपास दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज के सहारे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी की इस घटना से व्यापारियों में भय समा गया है। बताते चलें कि नगर में इसके पूर्व भी टप्पेबाजी की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कोतवाली पुलिस किसी भी मामले का पर्दाफाश नहीं कर सकी है। जिस कारण यह टप्पेबाज बेखौफ होकर दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने जल्द ही टप्पेबाजों को पकड़ने का दावा किया है।
