अवैध कब्जों व निर्माण,अतिक्रमण पर पूरी ताकत से टूट पडा नगर निगम,मचा हडकंप


पेज3न्यूज ब्यूरोचीफ
कानपुर। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महापौर एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा शहर के जनमानस को जल भराव व जाम इत्यादि की समस्याओं से निजात दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे संयुक्त अतिक्रमण अभियान के नगर निगम पूरी ताकत के साथ अवैध निर्माण, अवैध कब्जे हटाने में जुटा है।ताबडतोड कार्रवाई के चलते हडकंप मचा हुआ है।
कानपुर नगर निगम द्वारा कराई गई प्रभावी कार्यवाही का जोनवार विवरण निम्नानुसार है:-
आज जोन-1 सीमान्तर्गत भवन संख्या 53/4 से 53/8 कैनाल रोड सब्जी मंडी तक स्वास्थ्य विभाग की नाली के ऊपर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 15 घरों/दुकानों के सामने नाली के ऊपर से पक्के अतिक्रमण तोड़कर हटाये गये जिससे लगभग 4 ट्रक मलबा उठवाया गया साथ ही फुटपाथ व सड़क से 22 ठेले हटवाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अभियान के दौरान जोनल अधिकारी जोन-1, जोनल अभियंता जोन-1, जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-1, ककर अधीक्षक जोन-1, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, नगर निगम की क्यू०आर०टी० टीम व क्षेत्रीय पुलिस थानों का पुलिस बल उपस्थित रहा
जोन-2 क्षेत्रान्तर्गत वार्ड-62. सनिगवां के०डी०ए० डबल स्टोरी मुख्य मार्ग, चन्द्र नगरी पार्ट-2 तक नाला सफाई किये जाने हेतु अभियान चलाया गया।
तथा कुछ दूर तक नाला सफाई का कार्य कराया गया, इसी दौरान क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अभियान चलाये जाने हेतु एक दिन के समय की मांग की गई है। नाला सफाई एवं अतिक्रमण अभियान के दौरान अभियन्त्रण विभाग एवं प्रवर्तन दल मौजूद रहा।
जोन-3 के अन्तर्गत वार्ड-77 में स्थित नालों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को केस्को सबस्टेश कार्यालय के आस-पास अतिक्रमण अभियान चला कर अस्थायी / स्थायी कुल 10 टिन शेड, टट्ट, रैम्प, झुग्गी झोपड़ी, चबूतरे इत्यादि अतिक्रमण हटाये गये। अतिक्रमण अभियान के दौरान सी० पी० सिंह जोनल अधिकारी, राजेश कुमार जोनल अभियन्ता जोन-3 आशीष बाजपेई, जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-3, सिद्वार्थ सिंह अवर अभियन्ता जोन 3 एव श्रीमती नीलम सरोज राजस्व निरीक्षक, ब्रजेश एस०एफ०आई० के साथ पर्याप्त पुलिस बल के उपस्थित रहा।
जोन-4 कानपुर द्वारा प्रातः 08:00 बजे भवन सं० 13/388 से भवन सं० 13/149 काली जी मन्दिर तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमे दोनो तरफ के फुटपाथ एवं नालों के ऊपर के किये गये स्थाई / अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें अभियान के दौरान लगभग 15 पक्के निर्माण, 25 कच्चे निर्माण 22 फुटपाथ पर बने रैष्प को तोड़ गया 07 टीन शेड, 12 गुमटी, 16 ठेले. 06 ट‌ट्टर तथा 15 बैनर, 35 कटआउट के साथ ही फुटपाथ पर रखें। जनरेटर व मौरंग को हटाने के साथ कार्यवाही करते हुये रू0 25000/- का जुर्माना वसूल किया गया। अभियान में महापौर सम्बन्धित क्षेत्र के ए०सी०पी०, थानाध्यक्ष जोनल अधिकारी जोन राजेश सिंह जोनल अभियंता जोन-4 सहायक अभियंता जोन-4, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, शेषधर विश्वकर्मा, विनीत पाठक, निसार अहमद, शेख नफीस तथा विज्ञापन विभाग की टीम व जोनल कार्यालय जोन की ई०टी०एफ० टीम उपस्थित रहे।
कानपुर जोन–5 द्वारा अतिक्रमण अभियान संचालित किया गया, जिसमें फजलगंज क्षेत्र में गोल्डस्पीट बौराहे से गोपी कबाड़ी वाले तक अतिक्रमण हटाया गया। चिन्हित स्थल पर लगभग 15-20 अस्थायी अतिक्रमण एवं 4-5 स्थलों पर हुये स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें नाले पर बने कुछ रैम्प व जीनों को ध्वस्त किया गया व स्थल की सफाई भी सुनिश्चित करायी गयी। अभियान के दौरान लगभग रु.5,000/- का जुर्माना वसूला गया।
अभियान में मुख्य रूप से विनय प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-5. श्री कमलेश पटेल, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-5, अवनीश यांदय, जोनल स्वाच्छता अधिकारी जोन-5 के साथ ही कर अधीक्षक राजेश कुमार क्षेत्रीय राजस्य निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अवनीश कुमार एवं फजलगंज थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी गण व निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मी साथ ही जोन-5 का अतिक्रमण दस्ता मौके पर उपस्थित रहा।
जोन–6 वार्ड 16 के सीमान्तर्गत पालीटेक्निक पुलिया से मनौरमा पैलेस होते हुए सेल्स टैक्स कार्यालय तक नालो के ऊपर अवैध रूप से किये गये 10 अस्थायी व स्थायी 20 अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया तथा रू0 47000.00 (रू० सैतालिस हजार) का यूजर चार्ज वसूला गया। अपर नगर आयुक्त सन्तोष यादव के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया। जिसमें जोनल अधिकारी रवि शंकर यादव, सहायक अभियन्ता श सन्तोष विश्वकर्मा, अवर अभियन्ता सिद्धार्थ कुमार, जोनल स्वच्छता अधिकारी विजय शंकर शुक्ला, कर अधीक्षक जयप्रकाश यादव, प्रीतम वर्मा, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार एवं जोनल प्रवर्तन दल के सदस्य उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जिन-जिन स्थानों से अतिक्रममण हटाकर स्थल को जनमानस हेतु सुगम बनाया गया है , वहां यह। सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पुनः अतिक्रमण न हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *