अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना सुमेरपुर का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण


भरुआ सुमेरपुर। आज अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने थाना सुमेरपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। निरीक्षण के तहत एएसपी ने सर्वप्रथम गार्द सलामी लेकर थाना कार्यालय, लॉकअप, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष, ई-मालखाना, मैस सहित थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों को गहनता से चेक करते हुये समय से अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद थाना परिसर की साफ-सफाई को देखकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता/पीड़ितों से सम्मानजनक व्यवहार करने व जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रहरी/चौकीदार से वार्ता कर थाना क्षेत्र के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। कहा कि क्षेत्रों में संदिग्ध लोगो पर निगाह रखते हुये भूमि विवाद व रंजिश के मामलो में उन लोगों पर नजर रखें जिससे कोई वारदात होने से पहले पुलिस को सूचना मिल सके। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष अनूप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *