मिट्टी का अवैध खनन कर महाविद्यालय के रपटा को ध्वस्त कर रहे है ट्रैक्टर


96 लाख की लागत से नगर पंचायत ने बनवाया था रपटा

भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय के लिए बनाया गया रपटा अवैध मिट्टी खनन माफिया के जद में आ गया है। प्रतिदिन सैकड़ो चक्कर लगाकर ट्रैक्टर इसको ध्वस्त करने में जुटे हुए है। अगर रपटा टूट गया तो विद्यालय पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
कस्बे में 2018 में राजकीय महाविद्यालय को संचालित किया गया था। लेकिन रपटा न होने के कारण शिक्षक और छात्र जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल से गुजर कर विद्यालय पहुंचते थे। तत्कालीन जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप पाण्डेय की पहल पर नगर पंचायत ने 2021 में करीब 96 लाख की लागत से रपटा का निर्माण कराया था। जिससे बांदा रोड से सीधे विद्यालय तक पहुंच मार्ग बन गया था। लेकिन अब इस महाविद्यालय के जाने वाले रपटा को मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया की नजर लग गई है। वह इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन सैकड़ो चक्कर लगाकर मिट्टी भर ट्रैक्टर गुजार कर इसे ध्वस्त करने में जुट गए हैं।

विद्यालय के छात्र स्पर्श ने बताया कि अगर इसी तरह मिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर निकलते रहे तो रपटा कभी भी ध्वस्त हो सकता है। जिससे विद्यालय का आवागमन ठप हो जाएगा।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ.विद्या वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस और नगर पंचायत से कई बार कर चुकी हैं। लेकिन अवैध खनन करने वाले लोग नहीं मान रहे हैं। अगर रपटा टूट गया तो एक बार फिर उन्हें व छात्रों को जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल से आना जाना पड़ सकता है।

नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है।वह मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराएंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि प्राचार्य अवैध खनन की शिकायत प्रशासन से करें।तभी समस्या का हल निकल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *