रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक धनंजय जी ने कस्बे के छोटी बाजार निवासी उमेश शिवहरे को नगर कार्यवाह बनाया है। इससे संघ परिवार के आनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। विगत कई वर्षों से विभिन्न दायित्वों पर रहकर संघ में कार्य कर रहे उमेश शिवहरे को अब कस्बे की जिम्मेदारी दी गई है।
उनके कार्यवाह बनाएं जाने पर नगर संघचालक कैलाश द्विवेदी, संतराम गुप्ता,अमित कुमार सोनू, अमित सिंह,शिवाकांत तिवारी, शिवम अग्रवाल,आदित्य तिवारी, लक्ष्य गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए जो भरोसा व्यक्त किया है,उस पर नगर के स्वयंसेवकों के सहयोग से खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

