कानपुर। प्रधानमंत्री मोदी कानपुर आएं और उनके रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाएं गंदी दिखे यह ठीक नहीं है। इसी के मद्देनजर कानपुर महानगर में चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में प्रस्तावित जनसभा के दृष्टिगत महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित एवं पार्षदों के साथ जनसभा स्थल जाने वाले मार्ग रावतपुर चौराहा स्थित रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा, गोल चौराहे पर स्थित चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के आस-पास झाड़ू लगाई गयी एवं प्रतिमाओं की जल से सफाई की गयी। वैसे प्रधानमंत्री के आगमन तो पूरे शहर में लगी महापुरूषों की इस तरह की प्रतिमाओं की सफाई होनी चाहिए थी। इनके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम पर है तो फिर यह काम भी नगर निगम को ही करना चाहिए था लेकिन महापौर प्रमिला पांडेय ने स्वयं इस काम को करके एक मिसाल कायम की है। इस अवसर पर पार्षद नवीन पंडित पार्षद आनन्द शुक्ला, पवन पाण्डेय, राम नरायण, धीरेन्द्र त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित रहे।

