ट्रक मालिक सहित सात अज्ञात के खिलाफ सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

फालोअप

रियल मीडिया नेटवर्क

भरुआ सुमेरपुर। गत 23 जून की रात अवैध असलहो के दम पर जेके सीमेंट से जबरिया ट्रक ले जाने के मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक सहित सात अज्ञात साथियों को नामजद करके सीमेंट फैक्ट्री के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था।
गत 22 जून को जेके सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक संख्या यूपी 95 टी 4261 अग्रहरि ट्रांसपोर्ट जेके सीमेंट में सीमेंट लादने के लिए आया था। नंबर फर्जी होने पर संदेह होने पर ट्रक की सुरक्षा कर्मियों ने सघन जांच की तो नंबर प्लेट आदि फर्जी पाया गया। इसके बाद फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक को कंपनी के यार्ड में खड़ा कर दिया। इसकी सूचना चालक ने ट्रक मालिक को दी। ट्रक मालिक ने रात में ही ट्रक को छुडवाने के लिए फैक्ट्री कर्मियों को फोन पर धमकाया परंतु बात नहीं बनी। इस घटना के बाद बौखलाया ट्रक मालिक सुमित गुप्ता 7 अज्ञात साथियों के साथ 23 जून की रात 10:00 बजे फैक्ट्री आ धमका और अवैध असलहो के दम पर सुरक्षा कर्मियों को धमकाते हुए जबरिया ट्रक लेकर गेट तोड़ता हुआ चला गया। इसकी शिकायत फैक्ट्री के सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने 24 जून को पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा से की थी। पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिए थे। जाचोपंरात पुलिस 25 जून को देर रात ट्रक मालिक सुमित गुप्ता एवं उसके सात अज्ञात साथियों को नामजद करके बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 333, 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की है। इस घटना में फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी बलबीर सिंह यादव महेंद्र प्रताप सिंह की जान बाल-बाल बची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *