भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम पत्योरा के युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बालू माफियाओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पत्योरा निवासी अंकुर पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव में कुछ लोग बालू का अवैध खनन करते हैं। इनके खिलाफ मई माह में दो चचेरे भाइयों को पीटने का मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि उनके खेतों से बालू लदे ट्रैक्टर जबरिया निकाल रहे हैं मना करने पर मारपीट करके हाथ तोड़ दिया उक्त बालू माफियाओं का आशंका है कि यह मुकदमा तुमने दर्ज कराया है इसी आशंका के चलते उन्होंने गत 24 जून को बस स्टाप के समीप रोककर धमकी दी है कि ट्रैक्टर चढाकर मारकर बालू खदान में गाड देंगे। पीडित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज निशांत दूबे ने बताया कि वह गांव जाकर मामले की जांच करेंगे।
