ईरिक्शा की बैटरी चोरी होने से ठप थी रोजीरोटी
पीडिता के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान
भरुआ सुमेरपुर। छह दिन पूर्व घर के बाहर चार्जिंग में लगे ईरिक्शा की बैटरी चोरी होने के उपरांत रोजीरोटी ठप हो जाने की सूचना पाकर नगर पंचायत अध्यक्ष पीडिता के घर पंहुचे और हालचाल पूंछकर बहन भाई की परंपरा का निर्वहन करते हुये राखी बंधवाई और उपहार स्वरूप ईरिक्शा की नई बैटरियां बाजार से मंगाकर भेंट की। इससे बहन के चेहरे में मुस्कान दौड़ गयी।
कस्बे के इमिलिया थोक के वार्ड दो की निवासी संध्या कुशवाहा के ईरिक्शा की बैटरियां गत 11अगस्त की रात घर के बाहर चार्जिंग में लगे रिक्शे से अज्ञात चोर खोलकर ले गये थे। पीडिता ने 12 अगस्त को पुलिस को चोरी की तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। बैटरियां चोरी होने से इस गरीब की रोजीरोटी ठप हो गयी थी। इसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे को मिली। रविवार को सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष पीडिता के घर पंहुचे और हालचाल पूंछकर राखी बंधवाई और उपहार में बाजार से चार नई बैटरियां मंगाकर उपहार स्वरूप भेंट की। इससे पीडिता के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी।

