भरुआ सुमेरपुर। जुलाई माह में दो ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों में सचिव का पद रिक्त होने से ग्रामीणों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
जुलाई माह में ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मोहिनी तिवारी एवं बालेश्वर द्विवेदी का तबादला सरीला ब्लॉक के लिए हो गया था। इसी तरह मनोज गुप्ता का भी तबादला राठ हो गया है। मोहनी तिवारी के पास ग्राम पंचायत पंधरी, पारा रैपुरा, भौनिया, बदनपुर का चार्ज था। इसी तरह बालेश्वर द्विवेदी के पास जलाला, कुंडौरा, देवगांव, बड़ागांव, सिमनौड़ी ग्राम पंचायतें थी। मनोज गुप्ता के पास छानी खुर्द, छानी बुजुर्ग, स्वासा बुजुर्ग, स्वासा खुर्द आदि पंचायतें थी। इनके तबादले के बाद इन पंचायतों में किसी की तैनाती नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि बनवाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि पत्राचार किया गया है। जल्द ही रिक्त पंचायत के सचिवों की तैनाती की जाएगी।
