भरुआ सुमेरपुर। पति की एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद विधवा बहू को सास, ससुर, जेठ, नंद लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। गत 14 अगस्त को सभी ने जान से मारने की कोशिश की शोर शराबा होने पर पड़ोसियों ने जाकर बचाया और पुलिस को सूचित किया।
कस्बे के वार्ड संख्या 15 संत कबीर नगर की निवासी विधवा रंजीता शिवहरे ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पति की मौत के बाद सास, ससुर, जेठ, नंद उसे रात दिन प्रताड़ित करते हैं। मेरे साथ मेरी बच्ची के साथ भी मारपीट की जाती है गत 14 अगस्त की रात सभी ने मिलकर जान से मारने की कोशिश की शोर शराबा सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचित किया पीड़िता ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बजाय समझौते का दबाव बना रही है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
