नलकूप में कम क्षमता की मोटर डालने से जलापूर्ति बाधित


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या दो में जलापूर्ति के लिए लगे नलकूप की मोटर जलने के बाद कम क्षमता की मोटर डालने से आधे से ज्यादा वार्ड में पिछले 15 दिन से जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिससे लोग एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं।
वार्ड संख्या दो भगत सिंह नगर के वाशिंदे नत्थू साहू, मंजू साहू, पिंटू पालीवाल, बालकिशन, संजय कुमार,कन्हैया, रामसजीवन, महाराजदीन,दिनेश कुशवाहा, शिवशक्ति आदि ने बताया कि वार्ड संख्या दो में जलापूर्ति के लिए नलकूप की मोटर एक पखवारे पूर्व जल गई थी। इस नलकूप में 25 हॉर्स पावर की मोटर पड़ी थी। जलने के बाद इसमें कम क्षमता की 15 हॉर्स पावर की मोटर डाल दी गई है। इससे वार्ड के आधे से ज्यादा हिस्से में जलापूर्ति नहीं हो रही है। जल संस्थान की अवर अभियंता विश्वलेंद्रनाथ ने बताया कि मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से समस्या उत्पन्न हुई है। कम क्षमता की मोटर डालने का आरोप गलत है। शनिवार को मुख्य पाइपलाइन ठीक कराकर जलापूर्ति में सुधार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *