रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र के ग्राम पढ़ोहरी में खेत में लगी तारबाड़ी मे लगी लकड़ी समेट रही महिला को गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी सरकारी अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़ोहरी निवासी नज्जो 50 वर्ष पत्नी मुन्ना मंगलवार को दिन में करीब दस बजे सड़क किनारे अपने खेत में लगी बाड़ की लकड़ी जलाने के लिए समेट रही थी। तभी वहां से गुजर रहे गांव के एक ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर की टक्कर नज्जो को लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर नज्जो के परिजन आनन फानन में उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री सहित परिवार को रोता बिलखता छोड़ गई है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

